Friday, 27 January 2017

जुनून...!!!

बचपन से सीखा कि गर्मी ऊन में होती है...
और स्कूल में पता चला गर्मी जून में होती है...
पापा जी ने बताया, कि गर्मी खून में होती है...
बहुत ज़िंदगी में थपेढ़े खाये तब पता चला कि,
गर्मी ना खून, ना जून, ना ऊन में होती है..जनाब,
गर्मी तो आपके " जुनून " में होती है..

No comments:

Post a Comment

Thank you for your View!